Menu
blogid : 20465 postid : 1122245

हरपल जनता के साथ- बीजेपी नेता पुष्पेंद्र सिंह

एक सोंच
एक सोंच
  • 51 Posts
  • 19 Comments

देश में प्रजातंत्र है. जनता को अपना नेता चुनने का पूरा हक मिलता है. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना प्रतिनिधित्व करने वाला तो चुन लेती है. पर कभी-कभी उसे अपने फैसले बाद में पछतावा भी होता है. यही पछतावा को दूर करने के लिए काफी सोच समझकर अपना नेता चुनना चाहिए. जो आप की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहे. खुशियां हो या दुख के पल आप के कदम से कदम मिलाकर हमेशा साथ निभाए. ऐसे बहुत सारे राजनेताओं के उदाहरण देश में मिल जाएगें. जिन्होने अपनी जनता के लिए हमेशा त्याग और समर्पण की भावना रखी है. आज एक ऐसे नेता से हम रूबरू कराना चाहते हैं, जिनके दिल में भी अपने क्षेत्र और जनता के विकास के लिए कुछ कर गुजरने की भावना है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली से बीजेपी नेता पुष्पेंद्र सिंह की. जिन्होने जन्मदिन के शुभ अवसर पर जाकर अपना आशीर्वाद उस लड़के को दिया. जिससे उस पूरे परिवार के खुशियों का ठिकाना नही रहा. हर कोई यही सोचता है. जो उनका नेता हो ऐसे पलों में साथ रहे. नेता जनता के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चुना जाता है, और जब चुनाव में जीतकर आता है. तो जनता के ऊपर काफी गर्व महसूस करता है. वैसा ही कुछ हाल जनता का भी होता है. जब कोई नेता सुख-दुख में साथ निभाने अपनी जनता के पास पहुचता है. तो उसकी भी खुशियों का ठिकाना नही रहता.

उसके दिल में यह बात जरूर आती है, मैने जिसे चुना, या चुनने की सोच रहा हूं वो क्षेत्र की जनता को अपना तो समझता है. नेता से सीधे तौर पर जुड़े रहने के लिए बीजेपी नेता पुष्पेंद्र सिंह जनता और नेता के बीच बंधी दीवार को तोड़कर नई मिसाल कायम करना चाहते हैं. बीजेपी के स्लोगन सबका साथ, सबका विकास, क्षेत्रवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. कहते हैं अगर नेता जमीन से जुड़ा होता है, तो उसे जनता की समस्याओं के बारे में पूरी तरह से ज्ञान होता है. जो क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा चिन्तित रहे.

रवि श्रीवास्तव-

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh